तीसरे टी-20 से पहले अब जसप्रीत बुमराह मिले ऋषभ पंत से, बात कर किया मोटीवेट !
21 सितंबर। मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम टी-20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। उससे पहले ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेंगलुरू में अपनी गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए।
इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत से बात करते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि हाल के समय में खराब फॉर्म के चलते पंत की काफी आलोचना हो रही है। ऐसे में बुमराह ने युवा ऋषभ पंत से बात की और उनको मोटीवेट किया।
टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बीजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।