बुमराह को इंगलिस ने चखाया मज़ा, एक ओवर में ठोके 20 रन, उड़ गए मुंबई के होश; VIDEO

Updated: Mon, Jun 02 2025 10:07 IST
Image Source: X

Punjab Kings के बल्लेबाज Josh Inglis ने IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में Jasprit Bumrah को एक ओवर में 20 रन ठोककर मुंबई इंडियंस को चौंका दिया। इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलटने में मदद की और पंजाब को मजबूती दी। Bumrah ने इस हमले से निपटने की पूरी कोशिश की, लेकिन Inglis का आक्रामक खेल सबके लिए चौंकाने वाला रहा।

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जोश इंगलिस ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में जसप्रीत बुमराह की जमकर धुनाई कर दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लिस ने एक ही ओवर में बुमराह को 20 रन जड़ दिए।

पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया, इस ओवर की शुरुआत जोश इंगलिस ने चौके से की। अगली गेंद पर रन नहीं आया, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने लंबा छक्का लगाया। इसके बाद बुमराह ने वापसी की कोशिश की, लेकिन इंग्लिस का बल्ला नहीं रुका।पांचवीं गेंद पर फिर चौका और आखिरी गेंद पर ऐसा छक्का मारा कि मुंबई का खेमाचकित हो गया। थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गया ये छक्का रीस टॉप्ली की लंबी पहुंच से भी बाहर चला गया। बुमराह का रिएक्शन भी वायरल हो गया, वो सिर पर हाथ रखकर खड़े रह गए। 

VIDEO:

इस ओवर ने पंजाब को बड़े स्कोर की ओर मोड़ दिया और मुंबई इंडियंस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि जसप्रीत बुमराह जैसे हथियार से भी रन लुट सकते हैं।

मैच की बात करें तो IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में जबरदस्त मुकाबला हुआ। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और जल्दी ही रोहित शर्मा का विकेट लेकर मैच में दबदबा बनाया। हालांकि, जॉनी बैरस्टो, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और मुंबई इंडियंस को 200 से ऊपर का स्कोर बनाने में मदद की।

पंजाब किंग्स की शुरुआत में प्रभसिमरन सिंह का विकेट जल्दी गिरा, लेकिन जोश इंगलिस ने आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को गति दी। हालांकि इंग्लिस भी जल्दी आउट हो गए और फिर नेहल वधेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। वधेरा ने 48 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन श्रेयस अय्यर ने अंत तक क्रीज पर टिककर टीम को जीत दिलाई। खास बात यह है कि यह पहली बार था जब मुंबई इंडियंस ने 200 से अधिक रन बनाए लेकिन मैच नहीं जीता। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से फाइनल में 3 जून को होगा, जहां दोनों टीमों का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें