चौथी पारी में अश्विन की अहम भूमिका होगी : बुमराह

Updated: Sat, Dec 08 2018 22:39 IST
Image - Google Search

दिसम्बर - भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाएंगे। आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान खुरदरी सतह का पूरा फायदा उठा रहे हैं।

बुमराह ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, "निश्चित रूप से, अश्विन अब ज्यादा अहम भूमिका निभाएंगे क्योंकि सतह काफी खुरदुरी हो गई है। हमने देखा कि नाथन लायन इससे फायदा उठा रहे हैं। वह अनुभवी गेंदबाज हैं और जानते हैं कि उसे क्या करना है। इसलिए वह निश्चित रूप से अहम भूमिका निभाएंगे।" 

भारत को दूसरी पारी में अब तक 166 रन की बढ़त मिल चुकी है जबकि उसके सात विकेट बाकी हैं और अभी दो खेल का और बचा हुआ है। 

उन्होंने कहा, "हम वह लेंथ जानने की कोशिश कर रहे हैं जो यहां उपयोगी रहे। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में काफी लेटरल मूवमेंट था। यहां विकेट थोड़े से सपाट हैं इसलिए आपको उछाल मिलता है, लेकिन आपको निरंतर होना चाहिए।" 

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, "पिछले कई वर्षो में हमने यही पाई है। हम इसी पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर हम रन नहीं लुटाएं और दोनों छोर से दबाव बना दें तो हमें विकेट मिल सकते हैं।" 

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम चौथे दिन अच्छी बढ़त बना लेगी। 

बुमराह ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मुकाबला थोड़ा सा हमारी तरफ झुका हुआ है क्योंकि दिन का अंतिम विकेट (विराट कोहली) उनके लिए अच्छा रहा, लेकिन हमने अच्छी बढ़त बनाई हुई है। कल का पहला सत्र हमारे लिये अहम होगा। अगर हम इसका फायदा उठा लेते हैं तो हम इस मैच में अच्छी पकड़ बना लेंगे।"

अपने गेंदबाजी में आए इस बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट के कारण वह लंबे प्रारूप में अच्छा कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले, मैं पूरी तरह से केवल वनडे क्रिकेट खेलता था। मैं हमेशा सीखने और सवाल पूछने की कोशिश करता था। मैं विपक्षी टीम से भी सीखने की कोशिश करता था।" 

बुमराह ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा के धर्य की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी यह संयमभरी पारी भारत के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। 

उन्होंने कहा, "पुजारा ने काफी धर्य दिखाया है। यह टेस्ट क्रिकेट का प्रमुख हथियार है। उन्हें अपने खेल और अपनी ताकत के बारे में पता है। उन्हें पता होता है कि गेंद को कैसे छोड़नी है।" 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें