तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर, जोस बटलर ने जड़ा शतक और जैक  क्रॉले दोहरे शतक के करीब

Updated: Sat, Aug 22 2020 19:27 IST
Twitter

जैक क्रॉले (नाबाद 186) और जोस बटलर (नाबाद 113) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने यहां द एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 373 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 332 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन खेले शुरू होने के बाद 5.4 ओवरों का ही खेल हुआ था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा।

इस बाद फिर खेल शुरू हुआ और इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 336 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। क्रॉले ने 171 और बटलर ने 91 से आगे खेलना शुरू किया।

इस बीच बटलर ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 246 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है।

बटलर ने 210 गेंदों का सामना करने के बाद अब तक 12 चौके और दो छक्के लगाए हैं जबकि क्रॉले 315 गेंदें खेलने के बाद 22 चौके लगाएं हैं।

उनके अलावा रोरी बर्न्से ने छह, डॉम सिब्ले ने 22, कप्तान जोए रूट ने 29 और ओली पोप ने तीन रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने अब तक दो और शाहीन शाह अफरीदी तथा नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें