BBL में हुआ भयंकर हादसा, आपस में बुरी तरह टकराए डेनियल सैम्स और कैमरून बैनक्रॉफ्ट; टूटे नाक और कंधे; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 04 2025 13:05 IST
Image Source: Google

Cameron Bancroft And Daniel Sams Collision Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां बीते शनिवार, 3 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में एक भयंकर हादसा हुआ। दरअसल, यहां एक कैच पकड़ने के चक्कर में सिडनी थंडर के दो खिलाड़ी डेनियल सैम्स (Daniel Sams) और कैमरून बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) आपस में बुरी तरह टकरा गए जिसके बाद उन्हें बेहद गंभीर चोट लगी।

ये पूरी दर्दनाक घटना पर्थ स्कॉर्चर्स की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। लॉकी फर्ग्यूसन की दूसरी बॉल पर कूपर कोनोली ने स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला था। ये एक मिस टाइम शॉट था जिसके बाद गेंद हवा में चली गई। यहां गेंद को पकड़ने के लिए डेनियल सैम्स और कैमरून बेनक्रॉफ्ट दोनों ने ही दौड़ लगा दी।

इसी बीच कैच पकड़ने की कोशिश में उन दोनों के बीच बेहद बुरी टक्कर हुई। आलम ये था कि ये दोनों ही खिलाड़ी टक्कर लगने के बाद दर्द से तड़प गए और लहूलुहान होकर जमीन पर ही लेट गए। ये एक भयंकर हादसा था, ऐसे में तुरंत खिलाड़ियों की मदद करने के लिए मेडिकल टीम को ग्राउंड पर बुलाया गया। क्योंकि खिलाड़ियों को बेहद गंभीर चोट लगी थी ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

आपको बता दें कि इस दुर्घटना में कैमरून बेनक्रॉफ्ट को ज्यादा गंभीर चोट आई है। वो बीबीएल के सीजन से बाहर हो गए हैं और इसके अलावा पूरा डोमेस्टिक सीजन भी मिस कर सकते हैं। उनकी नाम और कंधे टूट चुके हैं। इसके अलावा डेनियल सैम्स चोटिल होने के बाद कम से कम 12 दिन क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले के रिजल्ट की तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी थंडर के सामने जीत हासिल करने के लिए 20 ओवर में 178 रन बनाने का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को चेज करते हुए थंडर के लिए कैप्टन डेविड वॉर्नर (49), मैथ्यू गिलकेस (43), और शेरफेन रदरफोर्ड (39) ने कमाल की पारियां खेली और उनकी टीम ने आखिरी बॉल पर रोमांचक अंदाज में ये लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत प्राप्त कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें