IND v SA: क्या टीम इंडिया गुवाहाटी में 549 रन चेज़ कर पाएगी? आइए देखते हैं टेस्ट इतिहास

Updated: Tue, Nov 25 2025 15:56 IST
Image Source: Google

भारत को साउथ अफ्रीका से अपनी घरेलू धरती पर सीरीज़ हारने से बचने के लिए गुवाहाटी टेस्ट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड चेज़ करना होगा। तीसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 548 रन की मजबूत लीड हासिल कर ली, जिससे मेज़बान टीम के लिए जीत की राह और भी मुश्किल हो गई है। इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी एक बार फिर से शानदार रही और नतीजा ये रहा कि उन्होंने इस टेस्ट पर शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है।

चौथे दिन के आखिरी सत्र में, साउथ अफ्रीका ने 45 मिनट तक बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 260 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन की पारी खेली, जो शतक के करीब पहुंचकर रविंद्र जडेजा के खिलाफ स्वीप करने में नाकाम रहे और उनके आउट होते ही कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी घोषित कर दी। अब भारत को अब 549 रन का विशाल टारगेट मिला है और कुल 108 ओवर खेले जाने हैं।

अब अगर भारत को सीरीज हार से बचना है तो उन्हें रिकॉर्ड बनाना होगा। टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे बड़ा सफल चेज़ 2003 में वेस्ट इंडीज़ द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जॉन्स में 418 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किया गया था। भारत का सबसे बड़ा चेज़ 1976 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 406 रन था। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज़्यादा के चेज़ सिर्फ चार बार हुए हैं और 2010 के बाद से ऐसा कोई भी चेज़ नहीं हुआ है।

टेस्ट में टॉप चार सफल चेज़

वेस्ट इंडीज़ — 418/7, 2003, सेंट जॉन्स, बनाम ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका — 414/4, 2008, WACA, बनाम ऑस्ट्रेलिया
इंडिया — 406/4, 1976, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, बनाम वेस्ट इंडीज़
ऑस्ट्रेलिया — 404/3, 1948, लीड्स, बनाम इंग्लैंड

बता दें कि एशियाई कंडीशन में किसी भी टीम ने कभी 400 से ज़्यादा का चेज़ नहीं किया है। सबकॉन्टिनेंट में सबसे ज़्यादा रन वेस्ट इंडीज़ ने 2021 में चटगांव में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 395 रन बनाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें