क्या दूसरे टेस्ट में 587 रन बनाने के बाद जीत जाएगी टीम इंडिया? कुछ ये कहता है इतिहास

Updated: Fri, Jul 04 2025 11:20 IST
Image Source: Google

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए। गिल के अलावा जडेजा ने 89 और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन की अहम पारियां खेलीं। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं और वो अभी भी भारत के स्कोर से 510 रन पीछे हैं।

बल्ले से धमाल मचाने के बाद भारत ने गेंद से भी शानदार शुरुआत की और आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी कमाल दिखाते हुए खतरनाक दिख रहे जैक क्रॉली का विकेट लिया। जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 52 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को कुछ हद तक संभालने का काम किया है लेकिन तीसरे दिन देखना होगा कि इंग्लिश टीम किस तरह से बल्लेबाजी करती है।

इस टेस्ट के दो दिन का खेल हो जाने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद इस टेस्ट को जीत सकता है? अगर आंकड़ों पर नजर मारें तो भारत ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद केवल एक बार जीत हासिल की है। वो यादगार जीत 2002 में मिली थी, जब सौरव गांगुली की टीम ने हेडिंग्ले, लीड्स में नासिर हुसैन की इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से हराया था। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सभी ने उस मैच में शतक बनाए थे। भारत ने उस समय आठ विकेट पर 628 रन बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल एक बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने भारत के पहली पारी के स्कोर (587) से अधिक रन बनाए और फिर भी मैच हार गई। ऐसा दुर्लभ उदाहरण 2017 में देखने को मिला था, जब मुशफिकुर रहीम की बांग्लादेश ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित की थी लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम सात विकेट से हार गई थी।

भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

भारत अपनी पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद केवल एक बार हारा है। वो हार 2008 में मिली थी, जब अनिल कुंबले की टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलिया से चार विकेट से हार गई थी। पहली पारी में 532 रन बनाने के बाद 69 रन की बढ़त लेने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, पहला टेस्ट भी कुछ ऐसी ही स्थिति से हारने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड को हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी। इंग्लैंड अभी भी अपने सुनहरे इतिहास से प्रेरणा ले सकता है। चार मौकों पर, उन्होंने पहली पारी में 550 से अधिक रन देने के बाद जीत हासिल की है। उनमें से तीन बार कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में उनकी टीम ने जीत हासिल की है। इसलिए, मेहमानों को जीत के लिए अभी भी कड़ी मशक्कत करने की जरूरत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें