क्या केन विलियमसन को रिप्लेस कर सकते हैं स्टीव स्मिथ? बढ़ चुकी है हार्दिक पांड्या की टेंशन

Updated: Mon, Apr 03 2023 11:10 IST
Image Source: Google

मौजूदा आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर अपने सफर की शुरुआत शानदार अंदाज में की है, लेकिन इसी बीच गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, टीम के अनुभवी स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब GT को उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना होगा।

फैंस के मन में एक सवाल है कि क्या गुजरात टाइटंस में केन विलियमसन की जगह स्टीव स्मिथ को शामिल किया जा सकता है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि खुद इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फैंस को मुश्किल सवाल का जवाब दिया है। स्टीव स्मिथ का मानना है कि ऐसा मुश्किल है क्योंकि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजा था।

स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इसके लिए क्वालीफाई कर पाऊंगा। मैंने अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया था, इसलिए मु्झे नहीं लगता कि इसकी कोई संभावना है। शायद मैं अगले साल ही आईपीएल में खेलूं।' बता दें कि फिलहाल स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो केन विलियमसन को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा

गौरतलब है कि केन विलियमसन गुजरात टाइटंस के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते थे। उन्हें गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने के कारण अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अगर स्टीव स्मिथ उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर उपलब्ध होते हैं तो यह GT के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकते थे। हाल ही में स्मिथ ने बिग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें