CWC 2025: क्या इंग्लैंड से हार के बाद अब भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है टीम इंडिया? समझिए सारा समीकरण यहाँ

Updated: Sun, Oct 19 2025 23:48 IST
Image Source: X

वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 4 रन से मिली हार ने टीम इंडिया के सेमीफाइनल के रास्ते को थोड़ा मुश्किल तो जरुर बना दिया है। अब हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए आगे के दोनों मुकाबले जीतना बेहद जरूरी हो गया है। अगर भारत अगले दोनों मैच जीत लेता है, तो सेमीफाइनल की दौड़ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। लेकिन अगर एक भी मैच हारा, तो फिर सबकुछ बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगा।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत को एक और झटका लगा है। रविवार (19 अक्टूबर) को इंदौर में खेले गए 20वें लीग मैच में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदें अब थोड़ा मुश्किल मोड़ पर पहुंच गई हैं।

भारत को टूर्नामेंट में अब तक पांच में से तीन मैचों में लगातार हार मिली है। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उसके 4 अंक हैं। इंग्लैंड की यह जीत उसे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा चुकी है। वहीं, भारत के लिए अब आने वाले दोनों मैच ‘करो या मरो’ जैसे होंगे।

भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से नवी मुंबई में गुरुवार(23 अक्टूबर) को होगा और आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ रविवार(26 अक्टूबर) को है। अब अगर भारत अपने दोनों मैच जीत जाता है, तो उसके कुल 8 अंक हो जाएंगे और वह सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेगा, क्योंकि फिर नीचे की टीमें 8 अंकों तक नहीं पहुंच पाएंगी।

लेकिन अगर भारत अपने दोनों में से सिर्फ एक मैच जीत पाता है, तो फिर उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है लेकिन बांग्लादेश से हारता है, तो उसके 6 अंक होंगे। ऐसे में टीम इंडिया तभी सेमीफाइनल में जा सकती है जब न्यूजीलैंड अपनी आखिरी भिड़ंत में इंग्लैंड से हार जाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, इस स्थिति में भारत को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि नेट रन रेट बेहतर रहे। तभी वह 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच सकेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें