VIDEO: ठंड से कांपा कैनबरा, हुडी और ग्लव्स में नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, जितेश शर्मा ने दिखाया अपना ‘रक्षा कवच’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारियों के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को झेलनी पड़ी जबरदस्त ठंड। कैनबरा की ठंडी हवाओं और हल्की बारिश में खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन किया पूरा। इसी बीच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने अपने ‘रक्षा कवच’ दिखाते हुए बताया कि ठंड से बचना भी किसी मुकाबले से कम नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मंगलवार (28 अक्टूबर) को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर ट्रेनिंग करते दिखे। लेकिन इस बार चुनौती गेंद या बल्ले की नहीं, बल्कि मौसम की थी। सिडनी की गर्मी के बाद अब खिलाड़ियों को ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के बीच अभ्यास करना पड़ा।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सभी खिलाड़ी हुडी, फुल स्लीव जर्सी और पतले ग्लव्स पहनकर फील्डिंग प्रैक्टिस करते दिखे। फील्डिंग कोच टी. दिलीप और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने खिलाड़ियों को मुश्किल कैच पकड़ने की ड्रिल करवाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सत्र में शामिल रहे।
वीडियो में देखा गया कि ठंडी हवा और हल्की बूंदाबांदी के बावजूद खिलाड़ी पूरे जोश में ट्रेनिंग कर रहे थे। इसी दौरान जितेश शर्मा ने अपने अंदाज में माहौल हल्का किया। हुडी और ग्लव्स में खुद को लपेटते हुए उन्होंने कैमरे की तरफ मुस्कुराकर कहा, “मज़ा आया, लेकिन बहुत ज़्यादा ठंड है। ये हैं मेरे रक्षा कवच।”
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, ठंड के बावजूद टीम इंडिया ने मैदान पर पूरी मेहनत की और पहले टी20 मैच के लिए खुद को नई परिस्थितियों के हिसाब से ढालने की कोशिश की। आपको बता दें टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार(29 अक्टूबर) से कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से ही रही है।