सेंट लूसिया जॉक्स की ऐतिहासिक जीत पर डैरेन सैमी ने की खिलाड़ियों की तारीफ,बोले काश मेरे पास 6-7 गेंद होती 

Updated: Mon, Aug 31 2020 16:55 IST
CPL Via Getty Images

सेंट लूसिया जॉक्स ने कल बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ हुए मैच में अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर 92 रनों के छोटे स्कोर का भी बचाव कर लिया है। सेंट लूसिया ने बारबडोस की टीम को 89 रन पर रोकते हुए मैच को 3 रनों से अपने नाम किया।

मैच के बाद अपनी टीम की खास अंदाज में तारीफ और हौसलाअफजाई करते हुए सेंट लूसिया जॉक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि, "कोच ने उनकी (बारबाडोस) पारी शुरू होने से पहले हर्डल में सबसे बातचीत की और कहा कि इनके टीम के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करने पर मजबूर करो, उन्हें लड़ने दो।"

सैमी ने इस बातचीत के दैरान अपने हाथ में मैच वाली गेंद रखी थी और आगे कहा कि, "हम मैदान में गए और मैंने जिस भी गेंदबाज को गेंद थमाई उसने टीम के लिए किफायती गेंदबाजी की। काश मेरे पास 6-7 गेंदे होती तो मैं हर गेंदबाज को एक-एक गेंद देता।"

डैरेन सैमी ने इसके बाद कहा कि भले ही वो टीम के कप्तान है लेकिन आज जिस तरीके से टीम के सभी खिलाड़ियों ने खेल खेला और खुद को खेल में व्यस्त रखा वो काबिलेतारीफ था। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने तरीके से मैच पर प्रभाव डाला। मैं कप्तान होने के नाते ये कहना चाहता हूँ कि हमें लगातार ऐसे ही खेल का प्रदर्शन करना होगा।

अंत में सैमी ने कल जॉक्स के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले मैच के हीरो रहे जेवैल ग्लेन को अपनी हाथ में रखी गेंद अवॉर्ड के रूप में दी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें