बी-लव कैंडी की जीत में चमके कप्तान हसरंगा, गाले को 89 रन से दी मात

Updated: Tue, Aug 08 2023 18:37 IST
Image Source: Google

लंका प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मैच में बी-लव कैंडी ने कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से गाले टाइटंस को 89 रन से हरा दिया। इस मैच में कैंडी के कप्तान हसरंगा ही छाए रहे। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले गए मैच में गाले के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था। 

बी-लव कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वानिंदु हसरंगा के बल्ले से निकले। उन्होंने 27 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा फखर जमान ने 35 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने 23 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन का योगदान दिया। मैथ्यूज और हसरंगा ने 87 (38) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। गाले टाइटंस की तरफ से लाहिरू समराकून ने 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट कासुन राजिथा, तबरेज़ शम्सी और रिचर्ड नगारवा को मिले। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले टाइटंस की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 114 के स्कोर पर ढेर हो गयी। गाले की तरफ से सबसे ज्यादा रन लाहिरू समराकून के बल्ले से निकले। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा लसिथ क्रूसपुले ने 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। वहीं अशान प्रियंजन ने 23 गेंद में 2 चौको की मदद से 25 रन बनाये। बी-लव कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान वानिंदु हसरंगा ने चटकाए। 3 विकेट नुवान प्रदीप ने अपने नाम किये। वहीं 2 विकेट मुजीब उर रहमान और एक विकेट दुष्मंथा चमीरा को मिला। 

गाले टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शेवोन डेनियल, लसिथ क्रूसपुले, भानुका राजपक्षे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), अशान प्रियंजन, लाहिरू समराकून, कासुन राजिथा, रिचर्ड नगारवा, तबरेज़ शम्सी। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बी-लव कैंडी की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, एंजेलो मैथ्यूज, आसिफ अली, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, मुजीब उर रहमान, नुवान प्रदीप। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें