IND vs SA: 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत', साउथ अफ्रीका से हारने पर कप्तान मिताली ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

Updated: Sun, Mar 14 2021 20:31 IST
Mithali Raj (Image Source: Google)

साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ चौथे वनडे में मिली सात विकेट से हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि सीरीज से पहले गेंदबाजों को बेहतर तैयारी करने की जरूरत है।

भारत को रविवार को यहां भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में साउथ  अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से पिछड़ गया है।

मिताली ने मैच के बाद कहा, "साउथ अफ्रीका की टीम ने जिस तरह बल्लेबाजी की, अगर हम 266 रन से ज्यादा का स्कोर भी बनाते तो यह कम होता। हमारे गेंदबाजी विभाग को सीरीज से पहले तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "हमारी टीम की फील्डिंग खराब नहीं है, लेकिन हमें कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। इस मैच में हमें झूलन गोस्वामी के अनुभव की कमी खली, लेकिन अन्य गेंदबाजों को जिम्मेदारी संभालनी होगी। हमारा स्पिन विभाग अनुभवी है और मैं उम्मीद करती हूं वे मजबूती से वापसी करेंगे।"

साउथ अफ्रीका महिला टीम की नियमित कप्तान सुने लूस की जगह कप्तानी संभाल रहीं लौरा वुलवार्ट ने कहा, "यह टीम का एक शानदार प्रयास था। मैं कप्तानी में नई हूं और मैं टीम की सीनियर खिलाड़ियों की राय लेती रही। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें