रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया Champions Trophy 2025 ट्रॉफी जीत का ‘Silent Hero’, बांधे तारीफों के पुल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एतेहासिक ट्रॉफी जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तारीफ करते हुए उन्हें ‘Silent Hero’ कहा है।
भारत ने रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता है। भारत इससे पहले साल 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त रूपर से) और 2013 में भी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर ने शानदार खेल दिखाया। टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने पर मुश्किल क्षणों में पारी को संभाला औऱ अहम साझेदारियां कर टीम को बचाया।
जीत के बाद रोहित ने कहा, “ मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है, हम जानते थे कि परिस्थितियां मुश्किल होंगी, लेकिन हम उनके अनुकूल हुए। अगर आप सभी मैच देखें, तो पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। मैं जानता था कि सिर्फ 230 थे, लेकिन हम जानते थे कि विकेट थोड़ी धीमी थी। हमें साझेदारियों की जरूरत थी। बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारियां की। हमें Silent Hero श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना चाहिए , उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया। बीच के ओवरों में वह हमारे लिए बहुत-बहुत महत्वपूर्ण रहे। सभी बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके साथ साझेदारी की और विराट और उनकी साझेदारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही।”
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा औऱ वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। पांच मैचों में उनके बल्ले से 241 रन बनाए, उनसे ज्यादा रन सिर्फ न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने बनाए, जिनके नाम 263 रन दर्ज है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय गुच्छे में तीन विकेट गवा दिए थे। इसके बाद अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।