बैश लीग (BBL) के मुकाबले में दर्शक दीर्घा से आया यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज निक मैडिनसन (Nic Maddinson) के लंबे छक्के को एक फैन ने एक हाथ में बीयर कैन पकड़े हुए दौड़ते-दौड़ते शानदार कैच लपक लिया। इस अविश्वसनीय कैच ने मैदान के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स में भी सभी को हैरान कर दिया।

Advertisement

मंगलवार (6 जनवरी) को एडिलेड ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के 25वें मुकाबले में भले ही एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की, लेकिन मैच का एक मजेदार पल मैदान के बाहर से आया। सिडनी थंडर की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज निक मैडिनसन के एक ऊंचे छक्के पर दर्शक दीर्घा में बैठे एक फैन ने ऐसा कैच लपका, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Advertisement

दरअसल, पारी का 13वां ओवर डाल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड की तीसरी गेंद पर मैडिनसन का स्क्वायर लेग के उपर से खेला गया शॉट सीधे स्टैंड्स की ओर गया, जहां एक दर्शक दौड़ते हुए पहुंचा और एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया। खास बात यह रही कि उसके दूसरे हाथ में दो बीयर के कैन थे, जिन्हें उसने गिरने नहीं दिया। यह नजारा देखते ही स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली भी इस कैच को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इसे ‘कैच ऑफ द समर’ करार देते हुए कहा कि एक हाथ से कैच और दूसरे हाथ में बीयर पकड़कर ऐसा करना वाकई अविश्वसनीय है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन डेविड वॉर्नर की 51 गेंदों में 57 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। आखिरी ओवरों में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए 6 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए इस पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार