Champions Trophy 2025: करो या मरो मैच मे भिड़ेगी अफगानिस्तान-इंग्लैंड की टीम, Head to Head रिकॉर्ड, राशिद-बटलर इतिहास रचने की दहलीज पर
Afghanistan vs England Preview ODI Head to Head Record & Stats: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (26 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए मुकाबला करो या मरो का होगा। एक हार का मतलब है कि टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।
पिच रिपोर्ट, मौसम और लाइव स्ट्रीमिंग
गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां टूर्नामेंट के एकमात्र मुकाबले में 700 से ज्यादा रन बने हैं। मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि जियोस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) देख सकेंगे।
इंग्लैंड-अफगानिस्तान का वनडे रिकॉर्ड
इंग्लैंड औऱ अफगानिस्तान की टीम वनडे में अभी तक तीन बार भिड़ी है औऱ सभी मुकाबले वर्ल्ड कप के पिछले तीन एडिशन के दौरान हुए हैं। 2015 औऱ 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी औऱ 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए जीत दर्ज की थी।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी इंग्लैंड-अफगानिस्तान
इंग्लैंड पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 352 रन का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी। टीम की गेंदबाजी फ्लॉप रही थी। इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोट के करण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं औऱ उनकी जगह रेहान अहमद टीम में आए हैं। वह अफगानिस्तान करांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 316 रन के लक्ष्य के जवाब में 208 रन ऑलआउट हो गई थी। अफगानी गेंदबाज औऱ बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे।
टीमें
इंग्लैंड की संभावित XI: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
अफगानिस्तान की संभावित XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
बन सकते हैं खास रिकॉर्ड
रहमत शाह ने अभी तक खेले गए 121 वनडे की 116 पारियों में 3959 रन बनाए हैं। 41 रन बनाते ही वह अफगानिस्तान के लिए 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
बटलर अगर 4 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। बटलर ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 376 मैच की 381 पारियों में 356 रन जड़े हैं। वहीं धोनी के नाम 538 मैच की 526 पारियों में 359 छक्के दर्ज हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
राशिद अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। राशिद ने अभी तक खेले गए 112 वनडे मैच की 105 पारियों में 198 विकेट लिए हैं।