Champions Trophy 2025:माइकल ब्रैसवेल का गेंद से धमाल, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश ने किया 237 रनों का लक्ष्य
Bangladesh vs New Zealand Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार (24 फरवरी) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को 45 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।
कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज नजमुल हुसैन शातों अर्धशतक जड़ते हुए 110 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में जाकेर अली ने 55 गेंदों में 45 रन बनाए। जिसके चलते बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए माइकल ब्रैसवेल ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा विलियम ओ’रूर्के ने 2 विकेट औऱ मैट हेनरी और काइल जैमीसन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी और इस मैच में जीत के साथ टीम की सेमीफाइनल की सीट पक्की हो जाएगी और बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना जरूरी है।
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। बीमार डेरिल मिचेल औऱ नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमीसन और रचिन रविंद्र की वापसी हुई है। वहीं बांग्लादेश टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले हैं। सौम्या सरकार और तंजीम साकिब की जगह महमादुल्लाह औऱ नाहिद राणा टीम में आए हैं।
टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (सी), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान ।