Champions Trophy 2025: भारत-बांग्लादेश का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI, कोहली-रोहित इतिहास रचने के करीब
India vs Bangladesh Stats Preview Head to Head Record : रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया गुरुवार यानी 20 मई को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान का आगाज करने उतरेगी। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने के चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा से भारत-बांग्लादेश की टक्कर मजेदार रही और ऐसी ही उम्मीद इस मैच से भी रहेगी।
आइए नजर डालते हैं इस मुकाबले से पहले कुछ खास बातों पर, जैसे दोनों टीमों का रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग इलेवन औऱ क्या रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।
भारत-बांग्लादेश का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 42 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 33 जीते है और बांग्लादेश ने 8, वहीं 1 बेनतीजा रहा। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों के बीच पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत 4 औऱ बांग्लादेश 1 जीती है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों एक ही बार टकराई हैं वो भी 2017 के एडिशन में ,जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।
क्या हो सकती है टीमें
दोनों ही टीमों के कुछ बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जो उनके लिए बड़ा झटका है। जसप्रीत बुमराह चोट के काऱण बाहर चुके हैं, वहीं शाकिब अल हसन को टीम में चुना ही नहीं गया।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेय़स अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह,मोहम्मद शमी।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान) तंजीद हसन, तौहिद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब।
बन सकते हैं कई रिकॉर्ड
विराट कोहली अगर 37 रन बना लेते हैं तो वनडे में 14000 रन पूरे कर लेंगे। फिलहाल वनडे फॉर्मेट में इस आंकड़े तक सचिन तेदुलकर और कुमार संगाकारा ही पहुंच पाए हैं।
मोहम्मद शमी अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना देंगे। फिलहाल उन्होंने 103 वनडे मैच में 197 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक 268 वनडे मैच की 260 पारियों में 10988 रन बनाए हैं। 12 रन औऱ बनाते ही वह वनडे में 11000 रन बनाने वाले भारत के चौथे औऱ दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए तेंदुलकर, कोहली और सौरव गांगुली की ये मुकाम हासिल कर पाए हैं।