ये दिग्गज खिलाड़ी बनने वाला है श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया हेड कोच

Updated: Thu, Nov 09 2017 22:59 IST

9 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चंदिका हाथुरुसिंघा ने बांग्लादेश टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी पुष्टि आज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की। खबरों के अनुसार वह जल्द ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच बन सकते हैं। 

जून में हेड कोच ग्राहम फोर्ड के इस्तीफे के बाद से श्रीलंका क्रिकेट के उच्च अधिकारी हाथुरुसिंघा के संपर्क में थे। लेकिन वह इसके लिए तैयार नही थे। पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने हाथुरुसिंघा को श्रीलंका क्रिकेट टीम से जु़ड़ने के लिए राजी कर लिया है।

पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर जेसन गिलस्पी और ज्योफ मार्श ने भी श्रीलंका का कोच बनने के लिए आवेदन भेजा था। लेकिन बोर्ड ने हाथुरुसिंघा में रूचि दिखाई। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाने हो जाएगें

इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि हाथुरुसिंघा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों से खुश नही थे। 

 

श्रीलंका के मौजूदा क्रिकेटर दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज और दिमुथ करुणारत्ने और सुरंगा लकमल जैसे खिलाड़ियों को श्रीलंका ए का कोच रहते हुए हाथुरुसिंघा ने ही निखारा था। इसके बाद हाथुरुसिंघा न्यू साउथ वेल्स का कोच भी रहे। 

हाथुरुसिंघा के कोच रहते हुए बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2015 के क्वार्टर फाइनल और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में भी मात थी और श्रीलंका को उसके घर में भी मात दी। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को मात दी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें