श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी के हटने के बाद सिंपाला को मिला मौका

Updated: Tue, Aug 24 2021 15:35 IST
Image Source: Google

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया है कि जूनियर डाला की जगह तेज गेंदबाज लुथो सिंपाला को श्रीलंका दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर कहा, "जूनियर डाला के स्वास्थ्य कारणों की वजह से हटने के कारण सिंपाला को टीम में शामिल किया गया है।"

साउथ अफ्रीका बुधवार को कोलंबो के लिए रवाना होगी। वनडे टीम में क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिदी और डेविड मिलर नहीं होंगे लेकिन यह तीनों खिलाड़ी टी20 में शामिल होंगे। श्रीलंका ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से 10 दिनों तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है।

साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के साथ दो से 14 सितंबर के बीच तीन वनडे और तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।

साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है :

Also Read: : भारत का इंग्लैंड दौरा 2021

तेम्बा बावुमा (कप्तान), ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जानेमान मलान, केशव महाराज, एडन मारक्रम, वियान मुल्डर, एनरिच नॉत्र्जे, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रैसी वान डेर डुसैन, काइल वेरिने, लिजाड विलियम्स, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिंपाला और ड्वेन प्रिटोरियस।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें