'इसे पिच नहीं हाईवे घोषित कर देना चाहिए' चेपॉक की सपाट पिच देखकर फैंस ने क्यूरेटर पर जमकर निकाली भड़ास
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मे इंग्लैंड की टीम बहुत ही मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है लेकिन चेपॉक की जिस पिच पर इंग्लैंड की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा किया है उस पिच से भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत 190.1 ओवर में 578 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया है। इस पिच पर भारतीय गेंदबाज़ दो दिन से भी ज्यादा पसीना बहाते रहे लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद भारतीय फैंस चेपॉक के पिच क्यूरेटर पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
चेपॉक की सपाट पिच को देखकर कई फैंस तो ये कह रहे हैं कि क्या ये पिच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बनाई है जो बिल्कुल एक हाईवे की तरह है। वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि इस पिच को हाईवे घोषत कर देना चाहिए। आइए देखते हैं कि ट्विटर पर पिच क्यूरेटर को किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पिच पर भारतीय बल्लेबाज किस तरह से बल्लेबाज़ी करते हैं। हालांकि, ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 44 रनों पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली और भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे हैं।