IPL 2023: शिवम दुबे ने मारा जोरदार छक्का, डर गयी KKR की चीयरलीडर्स, देखें VIDEO
आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल दुबे ने ऐसा छक्का मारा जो कोलकाता की चीयरलीडर्स के पास जाकर गिरा। गेंद अपने पास गिरने से चीयरलीडर्स काफी घबरा गयी। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
12वें ओवर की पांचवीं गेंद सुयश शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ी तेजी डाली। वहीं दुबे ने वाइड एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलते हुए छक्का जड़ दिया। इसमें गेंद केकेआर के चीयरलीडर्स के पास गिरी जिससे वो घबरा गयी। अच्छी बात ये रही कि किसी को भी कोई चोट नहीं लगी। इस चीज का वीडियो आप यहाँ देख सकते हो।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए में स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन शिवम दुबे ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 30(28) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए।
वहीं रवींद्र जडेजा ने 20(24) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया। जडेजा और दुबे ने छठे विकेट के लिए 68 (53) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई जिस वजह से चेन्नई चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाया। कोलकाता की तरफ से स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाया।
टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह
Also Read: IPL T20 Points Table
कोलकाता नाइट राइडर्स के विकल्प: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन