चेन्नई सुपर किंग्स ने कर दिया है कप्तान का ऐलान! जानिए IPL 2026 में कौन करेगा टीम को लीड संजू या ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा फैसला लेते हुए अपने कप्तान का नाम कन्फर्म कर दिया है। टीम ने संजू सैमसन को ट्रेड कर जरूर चौंकाया था, लेकिन कप्तानी को लेकर जो कन्फ्यूजन था, अब उस पर पूरी तरह से विराम लग गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट डालकर साफ कर दिया कि अगले सीजन में टीम को लीड ऋतुराज गायकवाड़ ही करेंगे।
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा एक्टिव फ्रेंचाइज़ी रही। रिटेंशन की डेडलाइन से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा धमाका करते हुए संजू सैमसन को ट्रेड किया और इस डील में रविंद्र जडेजा और सैम करन को रिलीज़ कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों को छोड़ना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन फ्रेंचाइज़ी साफ कर चुकी है कि वह नए सीजन में एक नया कोर बनाना चाहती है।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि संजू सैमसन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए आधिकारिक रूप से एक बार फिर इस सीजन के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को ही आईपीएल 2026 का कप्तान नियुक्त कर दिया। टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
वहीं, इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने जडेजा और करन को ट्रेड करने पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “टीम ट्रांज़िशन कभी आसान नहीं होता। जडेजा और करन जैसे खिलाड़ियों को ट्रेड करना हमारे लिए अब तक के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था। लेकिन यह फैसला आपसी सहमति से हुआ है। हम जडेजा के योगदान के बेहद आभारी हैं।”
काशी विश्वनाथन ने आगे संजू सैमसन का स्वागत करते हुए कहा, “संजू का स्किल सेट और अनुभव हमारी टीम की सोच से बिल्कुल मेल खाता है। यह फैसला लंबे समय की योजना और पूरी रिसर्च के बाद लिया गया है।”
चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी, उर्वी पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, खलील अहमद, रामकृष्ण घोष, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी।
Also Read: LIVE Cricket Score
चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज खिलाड़ी: राहुल त्रिपाठी, वंश वेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रविंद्र जडेजा (ट्रेड), रचिन रविंद्र, सैम करन (ट्रेड), दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथीराना, डेवोन कॉनवे, रविचंद्रन अश्विन (रिटायर्ड)।