VIDEO: बेन स्टोक्स ने नेट्स में लगाए लंबे छक्के, IPL से पहले बाकी टीमों की बढ़ी चिंता

Updated: Sat, Mar 25 2023 14:19 IST
Image Source: Google

आगामी आईपीएल सीज़न के लिए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे से जुड़ चुके हैं। शुक्रवार को स्टोक्स ने अपनी फ्रेंचाइजी के साथ अपना पहला अभ्यास सत्र भी किया जहां उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। स्टोक्स का ये वीडियो खुद सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं।

सीएसके ने पिछले दिसंबर में मिनी ऑक्शन में स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स इस आईपीएल सीज़न में किस बैटिंग पोजिशन पर खेलते हुए दिखेंगे ये कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन अगर एमएस धोनी उन्हें रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग के लिए भेज दें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। वही, अगर सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो स्टोक्स को इस वीडियो में दो लंबे छक्के मारते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स करके अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्टोक्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत नहीं किया था। 2021 में, वो आईपीएल सीज़न के पहले हिस्से में उंगली की चोट के कारण बाहर हो गए थे। बाद में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेने के कारण टूर्नामेंट के यूएई चरण से बाहर होने का विकल्प चुना था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

हालांकि, आगामी आईपीएल में स्टोक्स के ज्यादातर मैचों में खेलने की संभावना है। इसके साथ ही स्टोक्स ने ये संकेत भी दिया कि वो आईपीएल 2023 सीज़न के आखिरी चरण के कुछ मैच मिस कर सकते हैं क्योंकि वो एशेज की शुरुआत से पहले आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड लौटना चाहेंगे। ऐसे में अगर सीएसके की टीम इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है तो शायद उन्हें बेन स्टोक्स की सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें