MS Dhoni: एमएस धोनी बने पुलिस ऑफिसर, वायरल हो रही है तस्वीर

Updated: Thu, Feb 02 2023 14:51 IST
Image Source: Google

MS Dhoni Viral Picture as Police Officer: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर लगभग ना के बराबर एक्टिव रहते हैं लेकिन उनके फैंस को जैसे ही उनके बारे में कोई लेटेस्ट अपडेट मिलता है वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके माही अब सिर्फ आईपीएल में दिखते हैं और आगामी आईपीएल सीज़न से पहले उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

हालांकि, आईपीएल से पहले माही का एक नया लुक सामने आया है जिसमें वो पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक तस्वीर आग की तरह फैल चुकी है जिसमें धोनी पुलिस ऑफिसर वाले लुक में नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि धोनी ने ये लुक किसी एड शूट के लिए लिया है। धोनी का ये नया लुक देखकर फैंस की बेताबी बढ़ चुकी है और वो इस ऐड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

धोनी का पुलिस ऑफिसर लुक बहुत अच्छा नजर आ रहा है और इसकी एक तस्वीर फिलहाल काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी माही को ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म में देखा जा चुका है उस समय भी धोनी की इस वर्दी में एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी। उस समय भी धोनी ने ये रूप एक ऐड के लिए ही लिया था और इस बार भी वही कहानी है।

वहीं, अगर आगामी आईपीएल सीज़न की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। पिछले आईपीएल सीज़न में सीएसके का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था ऐसे में फैंस सीएसके से एक शानदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं और ये भी माना जा रहा है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न हो सकता है ऐसे में धोनी भी सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें