IPL 2021: सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, दिल्ली के होटल में रहेंगे क्वारंटीन

Updated: Wed, May 05 2021 19:04 IST
Image Source: Google

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले वह पहले विदेशी हैं। हसी की जांच की गई थी और उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया था।

दोबारा जांच के लिए भेजा गया नमूना भी पॉजिटिव निकला। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हसी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ही गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाए गए थे। खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद चेन्नई की पूरी टीम आइसोलेशन में चली गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हसी अब 10 दिनों तक दिल्ली के एक होटल में क्वारंटीन में रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की। यह फैसला सोमवार को आईपीएल बायो-बबल में अधिक कोविड पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लिया गया है। आईपीएल गवनिर्ंग काउंसिल और बीसीसीआई की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, "हमने आज माइक से बात की है। वह अच्छे है। उनके लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं। वह अपने होटल के कमरे में क्वरंटीन में हैं। उनके पास अच्छे समर्थन सिस्टम हैं।"

हसी से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

उनके अलावा मंगलवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें