'लगता है 'Family Man 3 आने वाली है', दीपक चाहर के नए लुक पर रैना ने दिया मज़ेदार रिएक्शन

Updated: Wed, Jun 09 2021 21:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के पहले चरण में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीतने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज़ दीपक चाहर फिलहाल अपना समय परिवार के समय बिता रहे हैं लेकिन अपने नए लुक को लेकर वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं।

28 वर्षीय, चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।आईपीएल सस्पेंड होने के बाद चाहर ने अपने लुक्स और हेयरस्टाइल को बिल्कुल ही बदल डाला है और उनका ये नया लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

चाहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें बिल्कुल अलग लुक में देखा जा सकता है। हालांकि, चाहर का नया लुक वायरल होते ही उन्हीं के साथी सुरेश रैना ने भी मज़ेदार कमेंट किया जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इस खूबसूरत तस्वीर में, चाहर को मसक्युलर बॉडी के साथ देखा जा सकता है, जबकि खई फैंस उनके इस लुक की तुलना गज़नी फिल्म के आमिर खान के साथ कर रहे हैं। जबकि उनके साथी रैना ने भी ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया। रैना ने दीपक की चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या वह लोकप्रिय वेब सीरीज फैमिली मैन के तीसरे सीजन की तैयारी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें