IPL 2021 Full Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय और वेन्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Updated: Mon, Jul 26 2021 15:38 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (25 जुलाई) आईपीएल 2021 (IPL 2021 Schedule) के दूसरे हाफ के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसकी शुरूआत तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होने वाली टक्कर से होगी।  

चेन्नई सुपर किग्स (CSK) अपने तीन मुकाबले दुबंई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में और दो-दो मैच शारजाह और आबू धाबी में खेलेगी। 

बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम सातवें नंबर पर रही थी। पहली बार ऐसा हुआ था जब धोनी के धुरंधर प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए थे। 

लेकिन इस सीजन चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन किया है और मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। धोनी की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को आईपीएल के दूसरे हाफ में भी जारी रखना चाहेगी। 

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस- शाम 7:30 बजे, 19 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - शाम 7:30 बजे, 24 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – दोपहर 3:30, 26 सितंबर, शेख जायद स्टेडियम।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - शाम 7:30 बजे, 30 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - शाम 7:30 बजे, 2 अक्टूबर, शेख जायद स्टेडियम।

दिल्ली कैपिटल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - शाम 7:30 बजे, 4 अक्टूबर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स – दोपहर 3:30, 7 अक्टूबर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें