खुशखबरी! MS Dhoni का सुपर किंग खेलेगा IPL; पूरी तरह फिट हो गया है 'बेबी मलिंगा'
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज कुछ ही घंटों में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाला है जहां सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के बीच खेला जाएगा। इसी बीच सीएसके (CSK) के खेमे से जुड़ी एक बेहद बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं।
'बेबी मलिंगा' खेलगा आईपीएल
चेन्नई सुपर किंग्स के बेबी मलिंगा यानी मथीशा पथिराना हाल ही में चोटिल हो गए थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में दूसरे टी-20 मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वो अपना स्पेल पूरा भी नहीं कर पाए थे। पथिराना की चोट को सीएसके के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया गया था कि ये श्रीलंकाई गेंदबाज़ आईपीएल 2024 में सीएसके के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएगा।
हालांकि अब पथिराना के मैनेजर अमिला कलुगालेगे ने खुद इन सभी खबरों को बेबुनियाद कहा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से ये जानकारी दी है कि पथिराना पूरी तरह फिट हैं और आगामी आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने लिखा, 'पथिराना कहां हैं, जवाब है कि वो फिट हैं और तूफानी गेंदबाज़ी के लिए तैयार हैं। तैयार रहो, जल्द ही लीजेंड खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे।'
Also Read: Live Score
मथीशा पथिराना के मैनेजर के ट्वीट से ये साफ हो गया है कि पथिराना आईपीएल में जरूर हिस्सा लेंगे, लेकिन ये भी सच है कि वो सीएसके के लिए ओपनिंग मैच नहीं खेल पाएंगे। ये मैच चेपॉक में आज शाम यानी 22 मार्च को होने वाला है। हालांकि अगर सब सही रहता है तो पथिराना की वापसी सीएसके और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 मार्च को सीएसके के घर पर यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मैच के साथ हो सकती है। आपको बता दें कि पिछले सीजन इस युवा गेंदबाज़ ने सीएसके को टाइटल जितवाने में अहमद भूमिका निभाई थी। पथिराना ने 12 मैचों में 19 विकेट झटके थे।