गुजरात के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज IPL 2023 से हुआ बाहर
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चेन्नई ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। मुकेश पीठ की चोट से उभर रहे हैं और खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।
महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले मुकेश चौधरी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था। चौधरी ने पिछले सीजन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि चेन्नई की टीम प़ॉइंट्स टेबल में नौंवे नंबर पर रही थी।
मुकेश ने आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 मैच में 9.32 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट हासिल किए थे। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट रहा था। 2 अक्टूबर 2022 को महाराष्ट्र औऱ सौराष्ट्र के बीच खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद से चौधरी क्रिकेट से दूर हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर काइल जैमीसन भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सिसांडा मगला को टीम में शामिल किया गया है। मगला ने इस साल की शुरूआत में हुई साउथ अफ्रीका की नई टी-20 लीग SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था।