पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन का एलान, सुरेश रैना की जगह इसे मिला मौका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मोहाली, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में लगातार दो मैच जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में भी जीत की लय कायम रखने उतरेगा। दोनों टीमें रविवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगीं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

दो साल के प्रतिबंध के बाद लीग में लौटी चेन्नई ने पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को और दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाकर चेन्नई को मैच जीत दिला दी। 

वहीं दूसरे मैच में चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ 203 रनों के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर हासिल कर लिया था। हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने विजयी छक्का लगाया था। 

चेन्नई को इस मैच में अपने विस्फोटक बल्लेबाज सुरैश रैना की कमी खल सकती है जो चोट के कारण अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मुरली विजय को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 

 

संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा,  ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, इमारन ताहिर, दीपक चहर। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें