चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2020 की नीलामी से पहले इन 5 खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर

Updated: Fri, Nov 15 2019 17:08 IST
BCCI

15 नवंबर,नई दिल्ली। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है। जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को ट्रेड और रिलीज करने का समय शुक्रवार (15 नवंबर) शाम 5 बजे तक तक था। 

चेन्नई ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है उसमें विस्फोटक बल्लेबाज सैंम बिलिंग्स, मोहित शर्मा,डेविड विली, ध्रुव शौरे और चैतन्य बिश्नोई का नाम शामिल है। 

इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद चेन्नई के पर्स में इजाफा हुआ है। अब आईपीएल 2020 की नीलामी में चेन्नई के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 14.6 करोड़ रुपये होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें