चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Updated: Thu, Nov 15 2018 10:25 IST
Image - Google Search

नई दिल्ली, 14 नवंबर - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग के अगले संस्करण से पहले तीन खिलाड़ियों को रिलीज करने की बुधवार को घोषणा की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज किए गए तीन खिलाड़ियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड, भारत के क्षितिज शर्मा और कनिष्क सेठ शामिल हैं। 

वुड ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए केवल एक मैच खेला था जबकि क्षितिज और सेठ मैदान पर नहीं उतरे थे। टीम ने पिछले सीजन के 22 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। इनमें डेविड विली भी शामिल हैं जिन्हें चोटिल केदार जाधव के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। 

दिसंबर में आईपीएल-2019 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगनी है और उससे पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपनी रिटेंशन की सूची जमा करवानी है। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें