IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव

Updated: Wed, Sep 16 2020 10:48 IST
Chennai Super Kings Ruturaj Gaikwad again tests positive for COVID-19 (BCCI)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 सितंबर को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए फिर एक बुरी खबर आई है। टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का कोरोना टेस्ट फिर से पॉजिटिव आया है। इसका मतलब ये है कि उनको अभी भी आइसोलेशन में रहना होगा और वो अपनी टीम के साथ बायो-सिक्योर बबल में नहीं जुड़ पाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार शुरूआत से ही गायकवाड़ में कोरोना का एक भी लक्षण नहीं दिखा है।

सुरेश रैना के इस आईपील सीजन से बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि गायकवाड़ उनकी जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।  लेकिन उनके कोरोना के लगातार पॉजिटिव टेस्ट आने से अब मुंबई और  चेन्नई के बीच होने वाले सीजन के पहले मैच में उनका खेलना नामुमकिन है।

बता दें कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर और  बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सहित चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों को कोरोना हो गया था जिसके बाद टीम ने सबसे अंत में अपनी ट्रेनिंग शुरू की। हालांकि इन सब के बीच खुशी की बात ये है की तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब बिल्कुल फिट है और उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें