CSK ने आखिरी लीग मैच से पहले चली बड़ी चाल,मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज को किया टीम में शामिल

Updated: Wed, Oct 06 2021 23:31 IST
Cricket Image for CSK ने आखिरी लीग मैच से पहले चली बड़ी चाल,मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज को किया टीम (Image Credit: CPL via Getty Images)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चोट के कारण बाहर हुए सैम कुरेन (Sam Curran) की जगह आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए बारबाडोस के तेज गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) को टीम में शामिल किया है। कुरेन पीठ के निचले हिस्से में चोट के काऱण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। 

ड्रेक्स पहले से ही आईपीएल बबल का हिस्सा हैं। वह बतौर नेट गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम के साथ थे। 

23 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज डोमिनिक, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर वेसबर्ट के बेटे हैं। उन्होंने हाल ही में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 का खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था।

डोमिनिक ने पूरे टूर्नामेंट में 16 विकेट हासिल किए थे। इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में वह संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर रहे थे। 

डोमिनिक ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ हुए सीपीएल के फाइनल में 24 गेंदों में नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अब तक एक फर्स्ट क्लास मुकाबला, 25 लिस्ट ए और 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

नियमों के अनुसार, एक फ्रेंचाइजी अपने आखिरी लीग मैच से पहले खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकती है। चेन्नई अपना आखिरी मुकाबला गुरुवार (7 अक्टूबर) को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें