चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स , दूसरा मैच -Blitzpools Prediction, फैंटेसी इलेवन टिप्स, संभावित प्लेइंग XI

Updated: Fri, Apr 09 2021 14:53 IST
Image Source: Google

आईपीएल के दूसरे मुकाबलें में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना  ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। जहां पिछले साल चेन्नई की टीम को पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ा था तो वहीं दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उपविजेता रही थी।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दूसरा मैच - Match Details

  • दिनांक - 10 अप्रैल, 2021
  • समय - शाम 7:30 बजे 
  • स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रिव्यू -

चेन्नई सुपर किंग्स - 

पिछले साल चेन्नई की टीम को अपनी लचर बल्लेबाजी के कारण काफी जूझना पड़ा था। लेकिन इस बार सुरेश रैना के आने से टीम की बल्लेबाजी में चार चांद लगे है। इस बार टीम के पास ओपनिंग में कई विकल्प है। टीम में रोबिन उथ्थपा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना और एमएस धोनी के रूप में कई बल्लेबाजी विकल्प हैं। इसके अलाव ऑलराउंडरों की बात करें तो रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के अलावा टीम में इंग्लैंड के सैम कुरेन भी मौजूद है।

चेन्नई की गेंदबाजी कहीं ना कहीं दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के आसपास घूमती है। इसके अलावा सैम कुरेन शुरू के ओवरों में उनका अच्छा साथ देते है। इन तेज गेंदबाजों का साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा के रूप में एक अनुभवी स्पिनर हैं। इसके अलावा टीम में साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर  के होने से स्पिन विभाग के में और मजबूती मिलेगी।

दिल्ली कैपिटल्स -

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी इस साल ऋषभ पंत के हाथों में होगी। टीम में उनके साथ शिखर धवन के रूप में अनुभवी बल्लेबाज और है इसके अलावा पृथ्वी शॉ उनके ओपनर के रूप में दिखेंगे। शिमरोन हेटमायर भी बल्ले से धामाका करने के लिए तैयार हैं। दिल्ली की टीम कहीं  ना कहीं अनुभवी अजिंक्य रहाणे को भी मौका देगी। इसके अलावा नीचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस के अंत के ओवरों में विस्फोट कर सकते हैं।

दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो पहले मैच में टीम के दो मुख्य गेंदबाज कागिसो राबाडा और एनरिक नॉर्खिया मौजूद नहीं रहेंगे। टीम में गेंदबाजी का दारोमदार उमेश यादव और ईशांत पर होगा। वहीं स्पिन विभाग में आर अश्विन और अमित मिश्रा के रूप में दो दिग्गज मौजूद हैं। इसके अलावा पहले मैच में कहीं ना कहीं क्रिस वोक्स को भी मौका मिल सकता है।

 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स Head To Head - 

  • कुल मैच - 23
  • चेन्नई सुपर किंग्स - 15
  • दिल्ली कैपिटल्स - 8

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स टीम न्यूज -

चेन्नई सुपर किंग्स - पहले मैच के लिए टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीड़ी मौजूद नहीं रहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स - टीम के तेज गेंदबाज कागिसो राबाडा और एनरिक नॉर्खियाॉ पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दूसरा मैच - संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स - फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (सी एंड डब्ल्यूके), सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर / मोइन अली

दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमीर, ऋषभ पंत (कप्तान व ), मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, उमेश यादव, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा

Create Your Blitzpools Fantasy XI Now

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2021 Blitzpools फैंटेसी इलेवन -

  • विकेट कीपर - ऋषभ पंत (कप्तान)
  • बल्लेबाज - एस धवन, पी शॉ, एस रैना, ए रायुडू
  • ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस, एस कुरेन (उप-कप्तान), आर जडेजा
  • गेंदबाज - एस ठाकुर, आर अश्विन, दीपक चहर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें