'सकारिया हमारे लिए रहस्मयी रहे', खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से कुमार संगकारा को हैरानी में डाला

Updated: Fri, May 14 2021 11:30 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का कहना है कि उन्हें आईपीएल में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के प्रदर्शन से आश्चर्य हुआ। सकारिया ने आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान के लिए सात मैचों में सात विकेट लिए थे।

संगकारा ने कहा, "सकारिया हमारे लिए रहस्मयी रहे। उनका रवैया और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का कौशल शानदार है। उनका हमारी टीम होना हमारे लिए अच्छा है।"

सकारिया के पिता का हाल ही में कोरोना के कारण निधन हुआ था। जनवरी में उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। संगकारा ने कहा, "सकारिया जनवरी से कठिनाईयों में हैं और हमारा प्यार तथा प्रार्थनाएं उनके साथ है।"

सकारिया को राजस्थान ने इस साल खिलाड़ियों की नीलामी में 1.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। वह पिछले सीजन में रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के साथ नेट गेंदबाज के रूप में शामिल थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें