चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने चुने 5 खिलाड़ी, जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

Updated: Sat, Jan 01 2022 19:24 IST
Image Source: Google

चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने 5 खिलाड़ी चुने हैं, जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार रात को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। 

इन दोनों के अलावा कुछ और युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाया है। शर्मा ने कहा है कि हर्षल पटेल, शाहरुख खान, ऋषि धवन, रवि बिश्नोई और अवेश खान को आने वाले समय में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इनमें से किसी भी खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में डेब्यू करने वाले हर्षल में अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीता। वहीं शाहरुख खान ने तमिलनाडु के सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया। हार्दिक पांड्या को बाहर किए जाने के बाद शाहरुख फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। ऋषि धवन की कप्तानी में हाल ही में हिमाचल ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है। 

अवेश और बिश्नोई ने आईपीएल 2021 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अवेश ने हर्षल के बाद आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (उप-कप्तान) , भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें