टीम इंडिया का ये गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप मे लेगा हैट्रिक,पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा का एलान

Updated: Fri, Nov 02 2018 12:18 IST
jasprit bumrah (© IANS)

2 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतश शर्मा पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल पर मौजूदा टीम इंडिया में उस गेंदबाज का नाम बताया जो इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले सकता है।  

चेतन के अनुसार टीम इंडिया के नए यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले सकते हैं।

चेतन ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, “ जसप्रीत बुमराह एक ऐसा खिलाड़ी है जो गेंदबाजी का कोई भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वर्ल्ड कप में अकेला भारतीय खिलाड़ी हूं जिसने हैट्रिक ली है। बुमराह बहुत प्रतिभावान हैं,मैं शर्त लगाता हूं कि वह भारत के लिए वर्ल्ड में कहीं भी और किसी भी स्थिति में हैट्रिक ले सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि वह ऐसा जल्दी करें और अगर ऐसा वह आने वाले वर्ल्ड कप में कर लेते हैं तो ये बहुत रोमांचक होगा।” 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

गौरतलब है कि बुमराह ने अपने डेब्यू के बाद से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तब से अब तक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ने अब तक खेले गए 44 वनडे मैचों में 4.45 की बेहतरीन इकॉनमी से 78 विकेट चटकाए हैं। वह निश्चित रूप से अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें