चेतेश्वर पुजारा ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

20 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

चेतेश्वर पुजारा सोमवार को मैदान पर उतरते ही एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के नौंवे और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में ऐसा 9वीं बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज ने पांचों दिन बल्लेबाजी की है। उनसे पहले भारत के लिए एमएल जैसिम्हा और रवि शास्त्री ये अनोखा रिकॉर्ड बना चुके हैं और हैरानी वाली बात ये है कि इन दोनों भी ये कारनामा ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही किया था।

एमएल जैसिम्हा (साल 1960) और रवि शास्त्री (साल 1984) के अलावा ज्योफ बॉयकॉट (इंग्लैंड,1977), किम ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया,1980), एलन लैंब (इंग्लैंड,1984), एड्रियन ग्रिफ़िट (वेस्टइंडीज,1999),  एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड, 2006), अल्विरो पीटरसन (साउथ अफ्रीका, 2012) ने एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी की है।दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें