टीम इंडिया की "नई दीवार" चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
26 नवंबर, नागपुर (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की दीवार बन चुके चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे दूसेरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। कोहली भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ 362 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 143 रन की शानदार पारी के दौरान ये कीर्तिमान बनाया। उन्होंने 53 पारियों में भारत में अपने 3000 रन पूरे किए हैं।
इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए 55 पारियों में 3000 टेस्ट रन बनाए थे। इसके तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं , जिन्होंने 56 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। 59 पारियों के साथ वीरेंद्र सहवाग चौथे नंबर पर हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
चेतेश्वर पुजारा मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे परिपक्व खिलाड़ी हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ अब तक 8 दिन का खेल हुए है और पुजारा ने आठों दिन बल्लेबाजी की है।