'अब आ गया है पुजारा 2.0', क्या बदलने वाली है टीम इंडिया की तकदीर

Updated: Sat, Aug 28 2021 14:03 IST
Cricket Image for 'अब आ गया है पुजारा 2.0', क्या बदलने वाली है टीम इंडिया की तकदीर (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। एक समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दबी हुई नजर आ रही थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली की शानदार पारियों के दम पर भारत अभी भी मैच में बना हुआ है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 139 रन पीछे है। खराब फॉर्म से गुजर रहे पुजारा ने जबरदस्त वापसी करते हुए 91 रन बनाए और वो कप्तान कोहली(45*) के साथ क्रीज पर मौजूद हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने अगर वापसी की है तो इसका श्रेय सिर्फ एक शख्स को जाता है और वो हैं चेतेश्वर पुजारा।

पुजारा पिछले काफी समय से आलोचकों के निशाने पर थे और उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर करने की बात भी की जा रही थी। मगर पहले लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में रहाणे के साथ साझेदारी और अब इस टेस्ट में भारत की डूबती नैय्या को बचाकर उन्होंने कहीं न कहीं अपनी जगह भी सुरक्षित कर ली है। वहीं, कई फैंस तो सोशल मीडिया पर ये तक कह रहे हैं कि ये पुजारा का नया जन्म 2.0 है।

हालांकि, अगर इस टेस्ट की बात की जाए तो अभी भी भारतीय टीम मैच में पीछे चल रही है और अब एक बार फिर पुजारा और कोहली को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को इस परिस्थिति से निकालना होगा। अगर भारत हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन अच्छी बल्लेबाज़ी करता है तो अभी भी इस मैच में इंग्लिश टीम पर दबाव बनाया जा सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें