रणजी ट्रॉफी में चोट से जूझते हुए पुजारा ने खेली 91 रन की साहसी पारी, सलेक्टर्स को किया सोचने पर मजबूर

Updated: Mon, Jan 29 2024 21:04 IST
Image Source: Google

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र की तरफ से बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी एक झलक उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ दिखाई। उन्होंने चोट के बावजूद 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मैच को ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई। पुजारा शतक बनाने में नौ रन से चूक गए, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 62वां शतक होता। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नजरअंदाज किया गया। 

पीठ की चोट के कारण रिटायर हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पूरी पारी के दौरान जबरदस्त डेडिकेशन दिखाया। पुजारा ने सर्विसेज के खिलाफ क्रीज पर रहने के दौरान कुछ शानदार शॉट्स खेले। उन्होंने 133 गेंद का सामना करते हुए 10 चौको की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अपनी इस पारी के दौरान पुजारा रणजी ट्रॉफी में 7000 रन बनाने वाले सौराष्ट्र के दूसरे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले सितांशु कोटक ने 7000 का आंकड़ा पार किया था। 

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन में चेतेश्वर पुजारा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 20000 रन भी पूरे किए। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे महान भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। पुजारा ने इस महीने की शुरुआत में झारखंड के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का 17वां दोहरा शतक भी लगाया। 6 पारियों में 535 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा वर्तमान में टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं। फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद से पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पुजारा की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में होती है। 

Also Read: Live Score

वहीं सर्विसेज बनाम सौराष्ट्र के मैच की बात करें तो यह मैच ड्रा रहा है। इस मैच में सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 191 ओवर में 7 विकेट खोकर और 536 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। वहीं सौराष्ट्र की पूरी टीम पहली पारी 139.5 ओवरों में 462 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें