चेतेश्वर पुजारा ने 61वां शतक ठोककर रचा इतिहास, महान विजय हजारे का महारिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sat, Jan 06 2024 16:01 IST
Image Source: Twitter

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 61वां शतक लगाया। उन्होंने 162 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यदा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पुजारा चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने महान विजय हजारे को पीछे छोड़ा, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60 शतक लगाए थे। 

इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों के नाम 81-81 फर्स्ट क्लास दर्ज हैं। 68 शतक के साथ राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

पुजारा का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में वह वसीम जाफर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।  

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल जून में ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेले थे। उसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर हैं। भारतीय टीम को इस जनवरी के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से उनके पास टीम इंडिया में वापसी का प्रयास करने का अच्छा मौका होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें