VIDEO: दोहरे शतक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने ठोका शतक, टीम इंडिया में वापसी के लिए की दावेदारी मजबूत

Updated: Sat, Apr 23 2022 17:19 IST
VIDEO: दोहरे शतक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने ठोका शतक, टीम इंडिया में वापसी के लिए की दावेदारी मजबूत (Image Source: Twitter)

चेतश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी की दावेदारी को और मजबूत किया है। पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शनिवार को ससेक्स (Sussex) के लिए काउंटी चैंपियनशिप में अपना दूसरा शतक जड़ा। पुजारा ने वोस्टरशायर के खिलाफ जारी मुकाबले के तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया औऱ 206 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली। इस दौरान पुजारा ने 184 गेंदों में शतक पूरा किया। 

पुजारा ने इससे पहले ससेक्स के लिए डेब्यू करते हुए डर्बीशायर के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे, जिसने काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा।  

वोस्टरशायर द्वारा पहली पारी में बनाए गए 491 रनों के जवाब में ससेक्स ने अपने 2 विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और टॉम क्लार्क के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े।  

बता दें कि खराब फॉर्म के चलते पुजारा ने भारतीय टीम से अपनी जगह गंवा दी थी। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था। लगातार दो बड़ी पारियों के साथ पुजारा ने वापसी के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत की है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

उनके साथ ससेक्स के लिए डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान अबतक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। इस मुकाबले में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 22 रन की पारी खेली थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें