'BCCI पुजारा को बाहर करो', पुजारा के फ्लॉप शो पर फैंस का फूटा गुस्सा

Updated: Thu, Aug 05 2021 21:42 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश की आंख-मिचौली खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी इंग्लिश टीम के स्कोर से 58 रन पीछे हैं।

इस मैच में भारतीय फैंस को चेतेश्वर पुजारा से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश करते हुए सिर्फ 4 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। इस टेस्ट के शुरू होने से पहले ही पुजारा की टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे ऐसे में अब इन तीखे सवालों का उठना लाज़मी नज़र आ रहा है।

ट्रेंटब्रिज में दूसरे दिन के दूसरे सेशन में जेम्स एंडरसन ने दो गेंदों पर पुजारा और कोहली को आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, अच्छी बात ये है कि केएल राहुल अभी भी अर्द्धशतक लगाकर क्रीज पर नाबाद हैं। वहीं, पुजारा का फ्लॉप शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा जमकर फूट रहा है।

अब फैंस पुजारा को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग भी करने लगे हैं। एक फैन ने तो ट्विटर पर ये तक कह दिया कि पुजारा को अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पुजारा को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें