चेतेश्वर पुजारा ने रणजी में खेला बैज़बॉल, 102 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाला शतक
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लगातार चय़नकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं। पुजारा ने एक बार फिर मौजूदा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए शतक जड़ दिया है, जो इस सीजन में उनका तीूसरा शतक है, इस बार उन्होंने मणिपुर के खिलाफ शतक लगाकर चयकर्ताओं को आकर्षित करने की कोशिश की है।
राजकोट में जहां टीम इंडिया अपना तीसरा टेस्ट खेल रही है, उसके करीब खेलते हुए पुजारा ने राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड में अपना 63वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया। पुजारा के इस शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने शतक केवल 102 गेंदों में पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। ये शतक उन आलोचकों के लिए भी करारा जवाब होगा जो अक्सर पुजारा के धीमे स्ट्राइक रेट के लिए उनकी आलोचना करते हैं।
इस साल पुजारा रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहे हैं और इस बात का प्रमाण उनके आंकड़े दे रहे हैं। पुजारा ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में 243*(356), 49(100), 43(77), 43(105), 66(137), 91(133), 3(16), 0(6), 110(230), 25 के स्कोर के साथ (60) और 108(105) रनों की शानदार पारियां खेली हैं।पुजारा अपने इस प्रदर्शन से लगातार बता रहे हैं कि वो भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं।
Also Read: Live Score
पिछले मैच तक उन्होंने सात मैचों में 77 की औसत से 673 रन बनाए थे और ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अगर पुजारा अपना शानदार फॉर्म आगे भी जारी रखते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में वापसी कर पाने से रोक पाना बहुत मुश्किल होगा। जहां तक सौराष्ट्र बनाम मणिपुर मैच का सवाल है, मणिपुर की टीम 142 रन पर ढेर हो गई और मेजबान टीम ने अपनी बढ़त 350 से अधिक कर ली है।