IND vs WI Test: इन 3 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन की मिली है सजा

Updated: Sat, Jun 24 2023 11:26 IST
Image Source: Google

WI vs IND 2023: भारतीय चयनकर्ताओं ने जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली निराशाजनक हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट टीम से कई खिलाड़ियों की छुट्टी होगी और अब ऐसा ही देखने को मिला है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन पर WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद गाज गिरी है। 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर हो चुके हैं। जी हां, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पुजारा को शामिल नहीं किया गया है इसकी बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका खराब प्रदर्शन रहा। WTC फाइनल में पुजारा ने दो इनिंग में कुल मिलाकर सिर्फ 41 रन बनाए।

बीते समय में उनकी फॉर्म भी कुछ खास नहीं रही है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने साल 2020 से 29.69 की निराशाजनक औसत से 52 पारियों (28 टेस्ट) में केवल एक शतक बनाया है। 

उमेश यादव (Umesh Yadav)

WTC फाइनल में उमेश यादव को भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन ओवल की हरी पिच पर वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में सिर्फ दो ही विकेट हासिल किये थे।

पुजारा की ही तरह उमेश का भी बीता समय काफी खराब रहा है। यही वजह है अब उन पर भी गाज गिरी है। आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ एक विकेट चटकाया था। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना हैरान करने वाली बात नहीं है।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल 2023 में बेहद शानदार लय में दिखे शमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के लिए सिर्फ 4 विकेट ही चटका सके थे। शमी से कप्तान रोहित शर्मा को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन वह बडे़ मंच पर डिलीवर करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब नहीं था। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि शमी को आराम दिया गया है या उन्हें भी ड्रॉप किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें