सौराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 6 विकेट दी मात,चतेश्वर पुजारा ने फिर खेली धमाकेदार पारी

Updated: Sat, Feb 23 2019 00:55 IST
Twitter


इंदौर, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (68) और हार्विक देसाई (56) के अर्धशतकों की मदद से सौराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में शुक्रवार को मध्य प्रदेश को छह विकेट से हरा दिया। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन का स्कोर बनाया जिसे सौराष्ट्र ने 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। पुजारा ने 46 गेंदों पर 11 चौके और देसाई ने 36 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। 

उनके अलावा रोबिन उथप्पा और शेल्डन जैक्सन ने चार-चार रन बनाए। 

मध्य प्रदेश की ओर से ईश्वर पांडे ने दो और आवेश खान तथा मीहिर हीरवानी ने एक-एक विकेट लिए। 

इससे पहले, मध्य प्रदेश की टीम पूरे ओवर खेलने और पूरे विकेट खोने के बाद भी 138 रन तक ही पहुंच सकी। मेजबान मध्य प्रदेश की ओर से पार्थ साहनी ने सर्वाधिक 49, अभिषेक भंडारी ने 30 और वेंकटेश अय्यर ने 23 रन बनाए। 

सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया ने चार, कप्तान जयदेव उनादकट ने तीन और प्रेरक माकंड ने दो विकेट हासिल किए। 

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में मुंबई ने पंजाब को 35 रन से शिकस्त दी। मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत और पंजाब की यह दूसरी हार है। 

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का स्कोर बनाया और फिर पंजाब को 120 रन पर रोक दिया। 

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 54 और गुरकीरत सिंह मान ने 24 रन बनाए। युवराज सिंह (7) समेत बाकी बल्लेबाज दहांई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। 

मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने चार, शुभम रंजाने ने दो और शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर तथा तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिए। 

इससे पहले, मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 80 और श्रेयस अय्यर के 46 रनों की मदद से 155 रन का स्कोर खड़ा किया। यादव ने 49 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के जबकि अय्यर ने 40 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। 

पंजाब की ओर से बरिंदर शरण और बलतेज सिह ने तीन-तीन जबकि संदीप शर्मा ने दो और मनप्रीत गोनी ने एक विकेट लिया। 

ग्रुप सी के तीसरे मैच में गोवा ने सिक्किम को आठ विकेट से हरा दिया। 

सिक्किम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन ही बना सकी, जिसे गोवा ने 14 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

गोवा के लिए सगुन कामत ने नाबाद 50, अमित वर्मा ने 23, कप्तान अमोग सुनील देसाई ने 12 और कीनन वाज ने नाबाद 12 रन बनाए। 

इससे पहले, सिक्किम की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन ही बना सकी। सिक्किम के लिए बिबेक दयाली ने 22, प्लेजर तामंग ने 19, मीलिंद कुमार ने 16 और आशीष थापा ने 12 रन बनाए। 

गोवा की ओर से लक्ष्य गर्ग ने तीन, दर्शन मिसाल ने दो और कृष्णा दास तथा विजेश प्रभुदेसाई ने एक-एक विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें