'Oscar रिएक्शन दे देता हूं, सब को लगेगा बॉल ऑफ द सेंचुरी थी', ट्रोल हुए विराट कोहली

Updated: Fri, Dec 23 2022 14:34 IST
Virat Kohli

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय पारी की पहली इनिंग में महज़ 24 रन बनाकर आउट हुए। हाल ही में विराट ने टी-20 और वनडे फॉर्मेट में शतक लगाया था, ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोहली रनों का अंबार लगाएंगे, लेकिन ऐसा अब तक हुआ नहीं और अब दूसरे टेस्ट में विराट के सस्ते में आउट होने के बाद फैंस का गुस्सा उबाल खा रहा है।

विराट सेट होने के बाद 24 रन बनाकर आउट हुए जिसके कारण फैंस गुस्से में है। सोशल मीडिया पर अब Chokli शब्द ट्रेंड कर रहा है जो कि विराट कोहली के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। एक यूजर ने विराट को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ऑस्कर रिएक्शन दे देता हूं, सभी को लगेगा बॉल ऑफ द सेंचुरी थी।' एक अन्य यूजर ने विराट कोहली को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'ना अफगानिस्तान, ना ड्रॉप कैच, ना ही Chokli के लिए पार्टी।'

बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी विराट के बैट से रन नहीं निकले थे। विराट पहली इनिंग में तैजुमल इस्लाम की गेंद पर 1 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे जिसके बाद दूसरी इनिंग में विराट ने 29 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। यहां विराट नाबाद रहे थे और इंडियन टीम ने पुजारा और शुभमन के शतक के दम पर 258 रन बनाकर सीरीज घोषित कर दी थी।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

भारत बांग्लादेश दूसरे मैच की बात करें तो यहां शेरे बांग्ला स्टेडियम में मेजबानों ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबानो ने 227 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। विराट कोहली के अलावा केएल राहुल भी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए। मैदान पर पंत (91) और श्रेयस (73) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें